“प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार” से सम्मानित हुए रायपुर के अनमोल राठी, वर्ल्ड ओलंपियाड में जीता था गोल्ड मेडल

"प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार" से सम्मानित हुए रायपुर के अनमोल राठी, वर्ल्ड ओलंपियाड में जीता था गोल्ड मेडल

  •  
  • Publish Date - January 23, 2020 / 12:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर शहर के विद्यार्थी अनमोल राठी ने अपने इनोवेटिव टैलेंट का लोहा पूरे देश में मनवाया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश लिये ये अत्यंत गर्व का विषय है कि यहां के बाल प्रतिभाओं को इस वर्ष के ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ से सम्मानित किया जा रहा है । बाल प्रतिभाओं को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों पुरस्कार प्राप्त हुआ है। छत्तीसगढ़ के पुरुस्कार प्राप्त बच्चे प्रधानमंत्री नरेन्द्र जी मोदी से भी मिलेंगे और 26 जनवरी के आयोजन में भी सम्मिलित होंगे।

ये भी पढ़ें- फांसी से पहले निर्भया के दोषियों से पूछी गई आखिरी इच्छा, एक ने छोड़…

बता दें कि बीते साल 2019 में 16 से 21 जून तक न्यूयार्क के अस्विगो सिटी में हुए इंटरनेश्नल जीनियस ओलंपियाड का आयोजन किया गया था, इसमें अनमोल राठी ने अपने पार्टनर हर्ष अग्रवाल के साथ पार्टिसिपेट किया था । इस ओलंपियाड में लगभग 73 देशों के 1500 छात्र – छात्राओं के माध्यम से 789 प्रोजेक्ट्स आये थे। भारत से 5 टीमों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, जिसमें केवल रायपुर की इस टीम को साइंस मॉडल केटेगिरी में गोल्ड मेडल मिला था।

ये भी पढ़ें- LIC का एनपीए दोगुना होने पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला, …

अनमोल राठी ने अपने पार्टनर हर्ष अग्रवाल के साथ पैंक्रिएटिक कैंसर डिटेक्ट करने के लिए मॉडल बनाया। इस डिवाइस के जरिये पहली बार टेस्टिंग किट में सलाइवा का इस्तेमाल किए जाने का दर्शाया था। इस से बड़ी ही आसानी से, कम खर्चे में और शुरुवाती स्टेज में ही पैंक्रिएटिक कैंसर का पता चल सकता है, जो कि वर्तमान में एक मुश्किल प्रोसेस है।  हर्ष के अनुसार  इस डिवाइस को बनाने में उन्हें 3 से 4 महीने का समय लगा था। इस खोज के लिए ही उन्हें गोल्ड मेडल मिला था । अब भारत सरकार भी प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित कर रही है।

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्रीमंडल की बैठक, 6 महीने बढ़ा ओबीसी आयोग का कार्यकाल, द…

इससे पहले अनमोल राठी को सीएसआईआर अवार्ड, FGSI (Foundation for Global Science Initiatives) में गोल्ड अवार्ड, आईआईटी मुम्बई में फर्स्ट प्राइज (₹75000/-),  आईआईटी कानपुर में अवार्ड, INSEF National Fair(Indian Science and Engineering Fair) में गोल्ड आवर्ड मिल चुके हैं।