पिता की हत्या मामले में उचित कार्रवाई ना होने से नाराज युवती ने काटी हाथ की नस, CM को टैग किया सुसाइड नोट, कांग्रेस ने ट्वीट कर उठाए सवाल | Angry woman cuts vein in father's murder case Angry woman cut off nerve in father's murder case Suicide note tagged to CM

पिता की हत्या मामले में उचित कार्रवाई ना होने से नाराज युवती ने काटी हाथ की नस, CM को टैग किया सुसाइड नोट, कांग्रेस ने ट्वीट कर उठाए सवाल

पिता की हत्या मामले में उचित कार्रवाई ना होने से नाराज युवती ने काटी हाथ की नस, CM को टैग किया सुसाइड नोट, कांग्रेस ने ट्वीट कर उठाए सवाल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : November 2, 2020/3:50 am IST

भोपाल । राजधानी के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में एक युवती ने हाथ की नस काट कर ट्विटर पर सुसाइड नोट पोस्ट किया है। ट्वीट कर सीएम के एकाउंट को भी  टैग किया है।

ये भी पढ़ें- भारत की ललित कलाओं का उत्सव ‘द वर्ल्ड विल गो ऑन’ प्रदर्शनी सोमवार से

दरअसल कुछ दिन पहले युवती के पिता की हत्या  हुई थी । युवती ने पुलिस पर  एक आरोपी को छोड़ कर उससे सांठगांठ का आरोप लगाया था।

ये भी पढ़ें- तेलंगाना उपचुनाव : भाजपा उम्मीदवार के रिश्तेदार के पास से एक करोड़ ..

पुलिस ने इस मामले में 12 आरोपियों के खिलाफ  कार्रवाई की थी। ट्विटर पर युवती के पोस्ट के बाद पुलिस ने तत्काल युवती का  इलाज करवाया है। डीआईजी  ने ट्विटर के जरिए  मामले की जानकारी दी है। कहा मामले में युवती की शिकायत पर  कार्रवाई की जा चुकी है।

इस मामले मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर  सवाल उठाए हैं।

शिवराज के जंगलराज में मरती बेटियां
—इस लाचार बेटी ने शिवराज से न्याय न मिलने पर हाथ की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया।

शिवराज जी,
आपने मध्यप्रदेश की बेटियों को कितना लाचार और बेबस बना दिया है।

जनता को यही दिन दिखाने के लिये विधायक ख़रीदे हैं..?

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">शिवराज के जंगलराज
में मरती बेटियाँ,<br>—इस लाचार बेटी ने शिवराज से न्याय न मिलने पर
हाथ की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया।<br><br>शिवराज
जी,<br>आपने मध्यप्रदेश की बेटियों को कितना लाचार और बेबस बना दिया
है।<br><br>जनता को यही दिन दिखाने के लिये विधायक ख़रीदे
हैं..?<br><br>“शवराज चरम पर है। <a
href="https://t.co/B1QtETXZC9">pic.twitter.com/B1QtETXZC9</a></p>&mdash;
MP Congress (@INCMP) <a
href="https://twitter.com/INCMP/status/1322913506769993729?ref_src=twsrc%5Etfw">November
1, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>