जांजगीर-चाम्पा। जिले के सिवनी गांव में बलौदा-जांजगीर मार्ग पर बढ़ते सड़क हादसे और नो एंट्री में बेतरतीब चल रहे भारी वाहनों के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। जिसके चलते करीब 5 घटें तक यातायात पूरी तरह से बाधित रहा। वहीं, गुस्साए ग्रामीणों को काबू करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
Read More News: 5 साल से पाकिस्तान की जेल में बंद है छत्तीसगढ़ का युवक, परिवार वालों
आपको बात दें कि बुधवार को नैला में सिवनी के युवक कन्हैया बरेठ की ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई थी। जिसे लेकर परिजनों ने शव सड़क पर रख प्रदर्शन किया था। वहीं, आज भड़के लोगों ने चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की सूचना के बाद एसडीएम मेनका प्रधान, एडिशनल एसपी मधुलिका सिंह मौके पर पहुंची। जिसके बाद लोगों को समझाइश दी गई। वहीं, लोग ट्रक मालिक को मौके पर बुलाने और मुआवजा दिलाने को लेकर अड़े रहे। काफी समझाइश देने के बाद भी करीब 4 घंटे तक नहीं मानने पर ग्रामीणों को सड़क पर से हटाने के लिए पुलिस को बलपूर्वक करना पड़ा। एडिशनल एसपी ने ग्रामीणों को फटकार लगाते हुए चक्काजाम कर रहे लोगों पर कार्रवाई की बात कही है। वहीं, मृतक के परिजन को 25 हजार की आर्थिक मदद दी गई है। जिसके बाद मामला शांत हुआ।
<iframe width=”790″ height=”444″ src=”https://www.youtube.com/embed/u12QunrVby0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>