आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करने आए थे विभाग के CDPO, सहायिका के ​परिजनों ने बेरहमी से पीटा

आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करने आए थे विभाग के CDPO, सहायिका के ​परिजनों ने बेरहमी से पीटा

  •  
  • Publish Date - July 25, 2019 / 05:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

श्योपुर: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ पिटाई का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला एवं बाल विकास के अधिकारी आंगनबाड़ी की जांच के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका के परिजनों ने सीडीपीओ की पिटाई कर दी। फिलहाल शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दलर्ज कर पूर्व पार्षद शेरू को गिरफ्तार कर पूछाताछ कर र​ही है।

Read More: पंचायत सचिव ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी, लंबी निलंबन अवधि के बाद हुई थी बहाली

मिली जानकारी के अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ कोतवाली थाना क्षेत्र के एक आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। इस दौरान सीडीपीओ ने किसी बात को लेकर आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका को जमकर फटकार लगाई। अधिकारी द्वारा सहायिका को फटकार लगाना नागवार गुजरा और उन्होंने सीडीपीओ की बेरहमी से पिटाई कर दी।

Read More: रेत माफिया ने भाजपा विधायक को फोन पर दी जान से मारने की धमकी

सीडीपीओ ने कलेक्टर और एसपी से की शिकायत
निरीक्षण के दौरान हुई घटना की जानकारी सीडीपीओ ने जिला कलेक्टर और जिला एसपी को दी है। मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

Read More: मां ने ही लोहे की रॉड से जला दिया मासूम बेटी का प्राइवेट पार्ट, कांप उठी देखने वालों की रूह