आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर निकली भर्ती, 2 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर निकली भर्ती, 2 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन

  •  
  • Publish Date - October 19, 2020 / 03:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

दंतेवाड़ा: परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना गीदम द्वारा परियोजना अन्तर्गत् ग्राम पंचायत/नगर पंचायत के आंगबाडी केन्द्र में कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पद की पूर्ति किये जाने हेतु 02 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित किये गये है।

Read More: सज्जन सिंह वर्मा ने राज्यपाल से की अपील, कहा- तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत का कार्यकाल खत्म कर भंग करें कैबिनेट

ग्राम पंचायत हाउरनार के आंगबाडी केन्द्रों कोटवार पारा में रिक्त कार्यकर्ता ग्राम पंचायत गुमड़ा के आंगनबाड़ी केन्द्र स्कूलपारा एवं बड़े तुमनार के बाजार पारा आंगनबाड़ी केन्द्र में रिक्त सहायिका के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन मंगाए गए। इसी प्रकार नगर पंचायत गीदम के वार्ड क्रमांक 07 के पीडब्लूडी पारा आंगनबाड़ी केन्द्र हेतु रिक्त सहायिका पद हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। सभी पात्र आवेदिकाए 02 नवम्बर तक बंद लिफाफा/डाक या स्वयं उपथित होकर परियोजना कार्यालय में गीदम कार्यालयीन समय 10.30 बजे से 5.30 बजे तक आवेदन निर्धारित दस्तावेजों के साथ जमा कर सकते है। परियोजना अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वी तथा सहायिका हेतु 8वी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

Read More: आज अपना 200वां IPL मैच खेल रहे महेंद्र सिंह धोनी, कहा- मुझे खुद नहीं पता था, ये सिर्फ आंकड़ा है एक

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका का पद पूर्णतः मानसेवी तथा अशासकीय पद है। जिन्हें शासन द्वारा निर्धारित मानदेय प्रतिमाह दिया जावेंगा। उपरोक्त पद केवल महिलाओं के लिए होंगे। पद के लिए आयु सीमा 18 से 44 वर्ष की होगी। अनुसूचित जनजाति/जाति के आवेदिकाओं हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण-पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। साथ ही जिस ग्राम/वार्ड के आंगनबाड़ी केन्द्र में रिक्त पद हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। आवेदिका का उसी राजस्व ग्राम/वार्ड (नगरीय क्षेत्र) की स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना गीदम में कार्यालयीन समयावधि में संपर्क किया जा सकता है।

Read More: #IBC24AgainstDrugs: ब्राउन सुगर के साथ पकड़ाई महिला, उधर पुलिस ने 32 किलो गांजे के साथ 6 लोगों को दबोचा