आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए खुशखबरी, अगस्त माह से इतना बढ़कर मिलेगा वेतन, सरकार ने जारी किया निर्देश

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए खुशखबरी, अगस्त माह से इतना बढ़कर मिलेगा वेतन, सरकार ने जारी किया निर्देश

  •  
  • Publish Date - July 1, 2019 / 01:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

रायपुर: प्रदेश के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकार ने बड़ तोहफा दिया है। दरअसल सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राज्य शासन ने पुनरीक्षित दर पर मानदेय के भुगतान का निर्देश जारी कर दिया है। इस संबंध में सरकार ने सभी संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश के सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी और परियोजना अधिकारियों को संशोधित दर के अनुसार मानदेय भुगतान करने का आदेश जारी कर दिया है। बढ़े हुए मानदेय का भुगतान अगले महीने से मिलना शुरू हो जाएगा।

Read More: बीजेपी के बल्लेबाज MLA ने इस मंत्री को किया चैलेंज, कहा- विवादित मकान की कराएं CBI जांच, गलत साबित हुआ तो छोड़ दूंगा रा​जनीति

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पहले 5 हजार मानदेय मिलता था, अब बढ़ोत्तरी के बाद 6,500 रूपए मिलेंगे। मानदेय में राज्य सरकार का अंशदान 3800 रूपये है। इसी प्रकार आंगनबाड़ी सहायिकाओं को 2 हजार पांच सौ रूपए की राशि मिलती थी, मानदेय में वृद्धि के बाद उन्हें अब 3, 250 रूपए प्राप्त होंगे। इसमें राज्य शासन का अंशदान एक हजार 900 रूपए है। इसी तरह मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अब तक 3,250 रूपए की राशि मिल रही थी, अब वृद्धि के बाद कुल 4,500 रूपए मिलेंगे। मानदेय में राज्य सरकार का अंशदान 2,400 रूपए है।

<iframe width=”1019″ height=”573″ src=”https://www.youtube.com/embed/R8Jug2f7n1M” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>