रायपुर। लोकसभा चुनाव का छत्तीसगढ़ में शंखनाद करने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 7 मार्च को रायपुर आएंगे। वहीं बिलासपुर में होने वाले सम्मेलन में गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी शिरकत करेंगे। बिलासपुर में होने वाले सम्मेलन की तैयारियां जारी है।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने यह जानकारी धमतरी में मीडिया से चर्चा के दौरान दी। इस दौरान उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक भी थे। वे कोंडागांव में आयोजित बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शामिल होने के लिए जाते हुए धमतरी में रुके थे।
यह भी पढ़ें : रेलवे जल्द करेगा 1 लाख 30 हजार पदों पर भर्ती, जानिए कब से शुरु होंगे आवेदन
रमन ने 2019 के लोकसभा चुनाव में देश मे एक बार फिर नरेंद्र मोदी की सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने कहा कि पिछली लोकसभा में 11 मे से 10 सीट लाए थे, इस बार 11 की 11 सीट लाएंगे। वहीं कश्मीर में धारा 370 के सवाल पर उन्होंने कहा कि जनसंघ के समय से ही कश्मीर में धारा 370 को खत्म करने के लिए पार्टी राय ले रही है।