रायपुर: अपोलो अस्पताल से रेफर किए जाने के बाद अमित जोगी को मेकाहारा रायपुर लाया गया है। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जोगी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि मेरी हालत खराब है, न मैं पेशाब कर पा रहा हूं, न टॉयलेट कर पा रहा हूं। मुझे लगातार दवाइयों को ओवरडोज दिया जा रहा है। बता दें कि जोगी की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें बुधवार को बिलासपुर अपोलो अस्पताल से रायपुर रेफर कर दिया गया था।
बिलासपुर से रेफर किए जाने के बाद अमित जोगी को पहले रायपुर जेल ले जाया गया। इसके बाद उन्हें मेकाहारा अस्पताल लाया गया है। थोड़ी देर में अमित को मेकाहारा स्थित स्टेट मेडिकल बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।
Read More: घंटानाद आंदोलन के जरिए बीजेपी का आक्रोश, प्रदेश सरकार पर लगाया ये आरोप
वहीं, दूसरी ओर बुधवार को अमित जोगी को हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जोगी को जमानत देने से इनकार कर दिया है। साथ ही मामले की सुनवाई में जोगी को वरियता नहीं मिलेगी। कोर्ट ने जोगी की केस डायरी को तलब करने का अदेश किया है। आदेश के अनुसार अगली सुनवाई में केस डायरी पेश किया जाएगा।