अमित जोगी ने की मरवाही सदन में सुसाइड मामले की सीबीआई जांच की मांग, बोले- जोगी परिवार का कोई लेना देना नहीं

अमित जोगी ने की मरवाही सदन में सुसाइड मामले की सीबीआई जांच की मांग, बोले- जोगी परिवार का कोई लेना देना नहीं

  •  
  • Publish Date - January 17, 2020 / 05:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

बिलासपुर। पूर्व सीएम अजीत जोगी के सरकारी आवास मरवाही सदन में कर्मचारी की खुदकुशी मामले में अमित जोगी ने बयान दिया है। अमित ने मामले की न्यायकि मजिस्ट्रेट और सीबीआई जांच की मांग की है।

पढ़ें- एटीएम की क्लोनिंग कर 2 लाख रुपए की ठगी, तीन दिन में निकाल लिए सारी …

अमित के मुताबिक इस घटना से जोगी परिवार का कोई लेना देना नहीं है। पीड़ित परिवार के साथ उन्होंने सहानुभूति जताई है। अमित जोगी के मुताबिक सत्ताधारी दल के इशारे पर उनपर और उनके पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल के आज रायपुर और भिलाई दौरे का कार्यक्रम जारी, दौरे …

बता दें मामले में शिकायम मृतक के भाई ने की है। मृतक के भाई ने जोगी पिता-पुत्र पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया है।  15 जनवरी की शाम पूर्व सीएम अजीत जोगी के सरकार आवास मरवाही सदन में काम करने वाले संतोष कौशिक की लाश फांसी पर लटकते मिली थी।

पढ़ें- सरपंच का कारनामा, कागजों में सड़क बनाकर गबन कर लिए लाखों रुपए

 बस खााई में गिरी