Publish Date - April 30, 2021 / 02:39 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST
रायपुर: कोरोना संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रात्रि 9 बजे कोरोना से बचाव, रोकथाम एवं टीकाकरण के संबंध में प्रदेश की जनता को महत्वपूर्ण संदेश देंगे। संदेश का प्रसारण प्रदेश के सभी क्षेत्रीय समाचार चैनलों में किया जाएगा।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कल 15804 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे और बीते 24 घंटे में 15003 मरीज डिस्चार्ज, स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 251 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 8312 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
कल 15804 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7 लाख 13 हजार 706 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 5 लाख 87 हजार 484 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 117910 हो गई है।