कैबिनेट मंत्रियों के साथ सीएम की वन-टू-वन चर्चा कार्यक्रम में संशोधन, देखें आज का व्यस्त शेड्यूल

कैबिनेट मंत्रियों के साथ सीएम की वन-टू-वन चर्चा कार्यक्रम में संशोधन, देखें आज का व्यस्त शेड्यूल

  •  
  • Publish Date - July 23, 2020 / 06:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

भोपाल। सीएम शिवराज की कैबिनेट मंत्रियों के साथ वन-टू-वन चर्चा के कार्यक्रम में संशोधन किया गया है।

यह भी पढ़ें- मुझे कोरोना है, छोटी बेटी पास आ रही है, कृपया मुझे यहां से ले जाएं, स्वास्थ्य विभाग ने नहीं ली

सीएम शिवराज सिंह चौहान का संशोधित कार्यक्रम-
सुबह 11.30 बजे मंत्रियों से करेंगे वन-टू-वन चर्चा
दोपहर 3 बजे सार्वजनिक वितरण प्रणाली सूची में पात्र हितग्राहियों के नाम शामिल करने के संबंध में चर्चा करेंगे
दोपहर 3.20 बजे केन बेतवा लिंक परियोजना के संबंध में चर्चा करेंगे
दोपहर 3.40 बजे कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक
शाम 5 बजे मंत्रियों से दोबारा करेंगे वन-टू-वन चर्चा

यह भी पढ़ें- शमशाद ने अमित बनकर प्रिया को फंसाया, राज खुलने पर मां-बेटी की कर दी हत्या,

इससे पहले शिवराज कैबिनेट में मंत्री अरविंद भदौरिया की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। मंत्री भदौरिया निजी अस्पताल में भर्ती हो गए है।

ये भी पढ़ें- एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 45 हजार 601 मामले सामने आए, इस

बता दें कि बुधवार को सीएम शिवराज के साथ हुई कैबिनेट की बैठक में मंत्री अरविंद भदौरिया भी शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें- मुझे कोरोना है, छोटी बेटी पास आ रही है, कृपया मुझे यहां से ले जाएं, स्वास्थ्य विभाग ने नहीं ली

कोरोना का लक्षण नहीं होने के बावजूद कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।