दुर्ग-रायपुर नेशनल हाइवे पर चलते एंबुलेंस में लगी आग, आनन-फानन में ड्राइवर ने भागकर बचाई जान

दुर्ग-रायपुर नेशनल हाइवे पर चलते एंबुलेंस में लगी आग, आनन-फानन में ड्राइवर ने भागकर बचाई जान

  •  
  • Publish Date - April 22, 2021 / 03:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

भिलाईः दुर्ग-रायपुर नेशनल हाइवे पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक चलती एंबुलेंस में आग लग गई। राहत की बात ये हुआ कि इस दौरान एंबुलेंस में सिर्फ ड्राइवर सवार था। एंबुलेंस में आग लगते ही ड्राइवर भाग खड़ा हुआ। वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग को काबू किया। इस दौरान कुछ देर के लिए हाइवे देनों ओर से बंद कर दिया गया था।

Read More: पीएम मोदी ने कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर बुलाई हाई लेवल मीटिंग, हो सकता है बड़ा फैसला

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर दुर्ग से रायपुर की ओर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भिलाई 3 थाना के ठीक सामने एक चलती हुई निजी एम्बुलेस वेन में आग लग गई। एम्बुलेसं में केवल ड्राईवर अकेले था, आग लगते ही ड्राईवर ने एंबुलंेस से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। आग लगते ही पुलिस ने कुछ देर के लिए सड़क पर आवागमन बंद कर दिया, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड ने पहुचकर आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक एम्बुलेसं जलकर खाख हो चुकी थी।

Read More: बदमाशों ने बस रोककर मजदूरों को लाठी-डंडों से पीटा, महिला सहित तीन घायल