मेकाहारा प्रबंधन ने 57 कर्मचारियों को काम से निकाला, कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान लापरवाही का दिया हवाला

मेकाहारा प्रबंधन ने 57 कर्मचारियों को काम से निकाला, कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान लापरवाही का दिया हवाला

  •  
  • Publish Date - August 4, 2020 / 01:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

रायपुर: प्रदेश की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है, खबर है कि मेकाहारा के 57 सफाई कर्मचारियों को काम से निकाल दिया गया है। बताया जा रहा है कि प्रबंधन ने सफाई सफाई कर्मचारियों को काम से निकालने के लिए कोविड ड्यूटी में लापरवाही किए जाने का हवाला दिया है। बता दें कि सफाई कर्मचारी पिछले 1 सप्ताह से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं।

Read More: सीएम भूपेश बघेल 5 अगस्त को ‘गोधन न्याय योजना’ के हितग्राहियों को करेंगे भुगतान, सीधे खाते में आएगा पैसा

सफाईकर्मियों का आरोप है कि वे करीब एक माह से ड्यूटी के लिए घर से दूर मंगल भवन में रह रहे हैं, नाश्ता- खाना देने की जिम्मेदारी प्रबंधन की है। लेकिन उसमें गड़बड़ी की जा रही है एक शिफ्ट में 80 लोग काम करते हैं लेकिन खाना सिर्फ 40 लोगों का भेजा जाता है। खाने में भी लेट लतीफी की जाती है दो दिन तो भूखे रहकर भी काम कर चुके हैं, तब भी कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद अब सफाई कर्मी ने हड़ताल पर चले गए हैं।

Read More: स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर सरकार ने जारी की गाइडलाइन, राजधानी के नेहरू स्टेडियम में होगा राज्यस्तरीय कार्यक्रम