रायपुर: भूपेश कैबिनेट में 12वें मंत्री के रूप में शामिल हुए मंत्री अमरजीत भगत को खाद्य, योजना और संस्कृति विभाग का प्रभार मिला है। सीएम भूपेश बघेल के प्रस्ताव पर राज्यपाल के अनुमोदन के बाद यह आदेश जारी किया गया है। बता दें कि अमरजीत भगत ने 29 जून को राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली थी।
Rea More: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी
गौरतलब है कि अमरजीत भगत को आबंटित किए गए विभाग पहले भूपेश कैबिनेट अन्य मंत्री संभाल रहे थे। खाद्या विभाग मोहम्मद अकबर और संस्कृति विभाग का प्रभार गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के पास था। वहीं, योजना विभाग को कार्यभार टीएस सिंहदेव के पास था। जारी सूचना के अनुसार अब इन विभागों को कार्यभार अमरजीत सिंह भगत संभालेंगे।
Read More: पीसीसी सदस्य ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा, राहुल गांधी के समर्थन में दिया
बता दें कि अमरजीत सिंह भगत सीतापुर सीट से 4 बार विधायक चुने गए हैं। लंबे समय से उनको भूपेश मंत्रिमंडल में जगह मिलने की बात सामने आ रही थी, लेकिन शुक्रवार की दोपहर के बाद ऐलान कर दिया गया था। वहीं, दूसरी ओर ऐलान के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि आदिवासी नेता होने के नातेे उन्हें आदिवासी समुदाय से जुड़े विभाग का प्रभार दिया जा सकता है।
Read More: SAF आरक्षक की हत्या का खुलासा, पत्नी ने ही उतारा था मौत के घाट, ये थी वजह
पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह के बाद भगत तीसरे मंत्री है जो सरगुजा संभाग से आते हैं।