सुकमा: छत्तीसगढ़ में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के बीच दोरनापाल व्यापारी संघ ने बड़ा फैसला लिया है। व्यापारी संघ ने दोरनापाल में सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक दुकानें खोलने का फैसला लिया है और 2 बजे के बाद दुकानों को बंद करने का फैसला लिया है। व्यापारियों ने यह फैसला 28 जूलाई से लागू करने को तय किया है।
बता दें कि कल मिले कुल 429 नए मरीजों के साथ प्रदेश में अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 7613 हो गई है। इनमें से 4944 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 2626 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। जबकि प्रदेश में 43 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।
वहीं, बात सुकमा जिले की करें तो यहां अब तक 77 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें से 36 संक्रमितों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है और 41 लोगों का उपचार जारी है।