छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों-कॉलेजों में 31 मार्च तक छुट्टी का ऐलान, समीक्षा बैठक के बाद सीएम भूपेश बघेल ने लिया फैसला

छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों-कॉलेजों में 31 मार्च तक छुट्टी का ऐलान, समीक्षा बैठक के बाद सीएम भूपेश बघेल ने लिया फैसला

  •  
  • Publish Date - March 12, 2020 / 04:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

रायपुर: कोरोना वायरस को लेकर दुनिया के कई देशों में हड़कंप मचा हुआ है। चीन में अब तक 3000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, कोरोनावायरस अब भारत में भी पांव पसार चुका है। भारत में अब तक 74 पॉजीटिव मरीज पाए गए हैं। हालात को देखते हुए सीएम भूपेश बघेल ने भी गुरुवार को कोरोनावायरस के संबंध में प्रदेश के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक के बाद सभी स्कूलों और कॉलेजों में 31 मार्च तक छुट्टी का ऐलान किया गया है।

Read More: ज्योतिरादित्य बोले- कोई सिंधिया परिवार को ललकारे बर्दाश्त नहीं, सब कुछ छोड़कर दिल लेकर आया भाजपा में

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से लौटते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना के संबंध में आपात बैठक बुलाई थी। बैठक के बाद केंद्र सरकार की एडवाइजरी के अनुरूप कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैें। सीएम भूपेश बघेल ने बैठक के दौरान कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए इंतजामों की समीक्षा की है। बैठक के दौरान उन्होंने जिन कक्षाओं की परीक्षा चालू है उनको छोड़कर स्कूल और कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद करने का निर्णय लिया है। वहीें, लोगों को सजग रहने और शासकीय कार्यक्रमों में भीड़-भाड़ से बचने की हिदायत दी गई है।

Read More: राहुल गांधी के बयानों पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का पलटवार, कहा- हम करेंगे सिंधिया के सम्मान की रक्षा, 1 और 1 ग्यारह हुई भाजपा