सभी मंत्रियों को मिलेंगे एक-एक और ओएसडी, बजट में किया गया 12 नए पदों का प्रावधान

सभी मंत्रियों को मिलेंगे एक-एक और ओएसडी, बजट में किया गया 12 नए पदों का प्रावधान

  •  
  • Publish Date - March 8, 2020 / 03:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सभी मंत्रियों को एक-एक और ओएसडी मिलने वाले हैं। वर्तमान में मंत्रियों के पास 2 ओएसडी हैं। लेकिन बजट में 12 और पदों का प्रावधान किया गया है। 

पढ़ें- वायरस की चपेट में आए गांव के आधे लोग, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कं…

इसके लिए 97 लाख 22 हजार की राशि की मांग की गई है। राज्य में अभी सीएम समेत कुल 13 मंत्री हैं।

पढ़ें- यात्रियों के लिए खुशखबरी, होली में दौड़ेगी ये स्पेशल एक्सप्रेस ट्रे…

लगभग सभी मंत्री के यहां दो-दो ओएसडी हैंं। सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने अपने बजट में ओएसडी का प्रस्ताव रखा है।