राजनांदगांव: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र और राज्य की सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। बावजूद इसके देश में कोरोना संक्रमितों और मृतकों के आंकड़े तेजी से बढ़ रहा है। हालात को देखते हुए सरकार ने तीन मई तक लॉक डाउन का ऐलान किया है। इसी बीच राजनांदगांव कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एक नया आदेश जारी किया है।
Read More: किसी भी पेंशनर की पेंशन में नहीं होगी कटौती, केंद्र सरकार ने कहा- अफवाहों पर ध्यान न दें
जारी आदेश के अनुसार अब प्रत्येक सोमवार को नगरीय निकाय क्षेत्र के सभी बाजार बंद रहेंगे। इस दौरान केवल स्वास्थ्य सेवाएं और सरकारी कार्यालयों को ही छूट मिलेगी। यह आदेश आज से ही पूरे राजनांदगांव जिले में लागू कर दिया गया है।