कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री सोमवार को राहुल गांधी से करेंगे मुलाकात, राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहने के लिए करेंगे निवेदन

कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री सोमवार को राहुल गांधी से करेंगे मुलाकात, राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहने के लिए करेंगे निवेदन

  •  
  • Publish Date - June 29, 2019 / 05:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

रायपुरः कांग्रेस पदाधिकारियों के इस्तीफे के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सामेवार को देश के सभी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की आपातकालीन बैठक बुलाई है। वहीं, दूसरी ओर खबर आ रही कि देशभर के सीएम राहुल गांधी से मुलाकात कर अध्यक्ष पद पर बने रहने का निवेदन करेंगे।

Read More: सरकार लाने जा रही ऐसा नियम, जल्द लागू होगा एक देश, एक ड्राइविंग लाइसेंस

मिली जानकारी के अनुसार सीएम भूपेश बघेल सहित देशभर के कांग्रेसी मुख्यमंत्री सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर उन्हें अध्यक्ष पद पर बने रहने का निवेदन करेंगे। बता दें लोकसभा चुनाव 2019 में मिली हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाधी ने इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन पार्टी हाईकमान ने उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया था। इसके बाद भी राहुल गांधी इस्तीफे को लेकर अड़े हुए हैं।

विधायक के पति समेत 11 लोगों पर मामला दर्ज, सुसाइड नोट में ठहराया था कई लोगों को जिम्मेदार

वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस पदाधिकारियों के इस्तीफे का दौर लगातार जारी है। अब तक देशभर के लगभग 150 से अधिक कांग्रेस पदाधिकारियों ने राहुल गांधी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।