जाति मामले में छानबीन कमेटी की कार्रवाई पर अजीत जोगी ने उठाए सवाल, सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

जाति मामले में छानबीन कमेटी की कार्रवाई पर अजीत जोगी ने उठाए सवाल, सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

  •  
  • Publish Date - August 20, 2019 / 11:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

रायपुर: जाति मामले का लेकर छत्तीसगढ़ के पहले सीएम और जेसीसीजे चीफ अजीत जोगी मंगलवार को छानबीन समिति के सामने पेश हुए। इस दौरान जोगी ने अपना पक्ष छानबीन समिति के सामने रखा। जोगी का पक्ष सुनने के बाद छानबिन कमेटी ने सुनवाई टाल दी है। वहीं, कमेटी अगली सुनवाई में अपना फैसला सुनाएगी।

Read More: निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता के खिलाफ सुनवाई पूरी, कोर्ट में फैसला सुरक्षित

वहीं, दूसरी ओर मामले को लेकर अजीत जोगी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। जोगी ने कहा है कि छानबिन कमेटी राजनीति से प्रेरित होकर कार्रवाई कर रही है। जोगी ने कमेटी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कमेटी के सदस्य मेरा राजनीतिक कॅरियर खत्म करना चाहते हैं। आशंका जताई जा रही है कि जोगी की याचिका का 26 अगस्त को सुनवाई हो सकती है।

Read More: करेंट लगने से इंजीनियर की मौत, परिजनों ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया, शव का पीएम