बेमेतरा: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी शुरू होने के साथ जहां बिचौलिए सक्रिय हो गए हैं वहीं, खाद्य विभाग की कार्रवाई भी लगातार जारी है। सरकार के निर्देश के अनुसार जिला कलेक्टर लगातार धान खरीदी केंद्रों का दौरा कर लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दे रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को बेमेतरा जिला कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने भिंभौरी धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान लापरवाही बरतने वाले ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को निलंबित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने भिंभौरी धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पाया गया कि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी राजेश वर्मा केंद्र में अमानक धान की भी खरीदी कर रहे हैं, जो कि धान उपार्जन वर्ष 2019-20 नीति का स्पष्ट उलंघन है। मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए राजेश वर्मा को निलंबित कर दिया गया।