भोपाल। रुझानों में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने एक दूसरे को जीत की मिठाई खिलाई। वहीं मंत्री गोपाल भार्गव सीएम हाउस पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ें- पूर्व सीएम कमलनाथ के साथ अन्याय हुआ है, उन्हें आज न्याय जरुर मिलेगा-
रुझानों पर निगाह डाले तो-
बमोरी में पांच राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी 11272 वोटों से आगे चल रहे हैं।
सुरखी से चौथे राउंड के बाद बीजेपी प्रत्य़ाशी गोविंद सिंह राजपूत 8430 वोटों से आगे चल रहे हैं।
बड़ा मलहरा में बीजेपी की लीड कम हुई है। चौथे राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह लोधी 1700 वोटों से आगे हैं।
अशोकनगर से छठवें राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी 5177 वोटों से आगे चल रहे हैं।
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश उपचुनावों की मतगणना का महाकवरेज.. IBC24 पर देखिए विधानसभावार
आगर सीट से कांग्रेस प्रत्य़ाशी विपिन वानखेड़े 181 वोटों से पीछे चल रहे हैं।
सुमावली सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अजब सिंह 8504 वोटों से आगे चल रहे हैं।
मंत्री एदल सिंह कंसाना पीछे चल रहे हैं।
ये भी पढ़ें- 28 सीटों पर मतगणना, सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती, www.ibc24.in पर देखें
डबरा में पांचवे राउंड के बाद इमरती देवी 2451 वोटों से आगे चल रही हैं।
नेपानगर से बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रा देवी कास्डेकर 12885 वोटों से आगे चल रही हैं।
बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों ने जश्न मनाना शुरु कर दिया है। ढोल बजाकर और मिठाई बांटकर सिंधिया समर्थकों ने खुशी जताई है। सिंधिया के लिए चुनाव को प्रतिष्ठा का विषय बताया है। समर्थकों की मानें तो ज्योतिराज सिंधिया ने अपने आपको साबित किया है।