नसबंदी के बाद महिलाओं को नहीं मिला वाहन, क्योंकि सरकारी गाड़ी में स्वास्थ्य विभाग के ये साहब गए थे दारू भट्ठी

नसबंदी के बाद महिलाओं को नहीं मिला वाहन, क्योंकि सरकारी गाड़ी में स्वास्थ्य विभाग के ये साहब गए थे दारू भट्ठी

  •  
  • Publish Date - March 26, 2021 / 06:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

जशपुर: जिले में स्वास्थ्य सेवा काफी लचर हो गई है। नए मामले में स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी सरकारी वाहन का दुरुपयोग करता दिख रहे हैं। एक तरफ जहां नसबंदी के बाद महिलाओं को वाहन नहीं मिलने से वे पैदल बस स्टैंड पहुंची थी, तो वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी सरकारी वाहन में शराब खरीदने पहुंचा है।

Read More: Bijapur Naxal Attack: नक्सलियों ने जिला पंचायत सदस्य को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, परिजनों के साथ बैठे थे घर आंगन पर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोदाम का कर्मचारी लिबनुस तिग्गा नियम कानून को ताक पर रखकर शराब दुकान में सरकारी वाहन से शराब लेने पहुंचा। बेशर्मी से कर्मचारी अपना परिचय देते हुए शराब की बोतल दिखा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की मनमानी से स्थानीय लोगो में नाराजगी है। वहीं, आदिवासियों के हित की लड़ाई लड़ने वाले संगठन जनजातीय सुरक्षा मंच ने दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं कलेक्टर का कहना है कि जाँच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Read More: CG Lockdown: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर! 15 हजार के पार पहुंचा एक्टिव कोरोना मरीजों का आंकड़ा, आज 2668 नए मामले आए सामने, 22 की मौत