जशपुर: जिले में स्वास्थ्य सेवा काफी लचर हो गई है। नए मामले में स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी सरकारी वाहन का दुरुपयोग करता दिख रहे हैं। एक तरफ जहां नसबंदी के बाद महिलाओं को वाहन नहीं मिलने से वे पैदल बस स्टैंड पहुंची थी, तो वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी सरकारी वाहन में शराब खरीदने पहुंचा है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोदाम का कर्मचारी लिबनुस तिग्गा नियम कानून को ताक पर रखकर शराब दुकान में सरकारी वाहन से शराब लेने पहुंचा। बेशर्मी से कर्मचारी अपना परिचय देते हुए शराब की बोतल दिखा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की मनमानी से स्थानीय लोगो में नाराजगी है। वहीं, आदिवासियों के हित की लड़ाई लड़ने वाले संगठन जनजातीय सुरक्षा मंच ने दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं कलेक्टर का कहना है कि जाँच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।