शादी के चार माह बाद तलाक-तलाक-तलाक, युवती के परिजन दहेज में नहीं दे पाए कार, तो युवक ने तोड़ दिया नाता

शादी के चार माह बाद तलाक-तलाक-तलाक, युवती के परिजन दहेज में नहीं दे पाए कार, तो युवक ने तोड़ दिया नाता

  •  
  • Publish Date - March 11, 2021 / 03:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

भोपाल: केंद्र की मोदी सरकार ने तीन तलाक के खिलाफ कानून तो बनाए हैं, बावजूद इसके लागातार ​इस कानून का उल्लंघन किया जा रहा है। लगातार मुस्लिम महिलाएं ट्रिपल तलाक का शिकार हो रही है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है, जहां एक युवती को शादी के चार माह बाद ही उसके पति ने तलाक दे दिया। बताया गया कि युवती के पति ने दहेज में कार की मांग की थी, लेकिन नहीं मिलने पर उसने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया। मामले में पीड़िता ने थाने में ​एफआईआर दर्ज कराई है।

Read More: छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन का हल्ला बोल, 12 को 40 हजार से ज्यादा सहायक शिक्षक सीएम हाउस का करेंगे घेराव

मिली जानकारी के अनुसार मामला शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र के ईदगाह हिल्स का है, जहां रहने वाली एक युवती की शादी चार माह पहले एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले युवक से हुई थी। युवती के पति ने शादी के समय दहेज में कार की मांग की थी, लेकिन युवती के परिजन कार नहीं दे पाए। इसके बाद आरोपी पति ने नियमों और भावनाओं को ताक में रखकर युवती के घर पहुंचा और उसे तीन बार तलाक-तलाक-तलाक कहकर रिश्ता खत्म कर दिया।

Read More: कई इलाकों में लगाया जा जाएगा सख्त लॉकडाउन, बैठक के बाद जारी होगा निर्देश, इस राज्य के मुख्यमंत्री ने कही ये बात