कोरोना से बचने लगवाई वैक्सीन, पैरों में आ गई जान, उठ खड़ा हुआ 2 साल से खाट में पड़ा शख्स

कोरोना से बचने लगवाई वैक्सीन, पैरों में आ गई जान, उठ खड़ा हुआ 2 साल से खाट में पड़ा शख्स

  •  
  • Publish Date - June 28, 2021 / 11:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

अंबिकापुर: कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है। कोई कहता है उसके शरीर में चुंबकीय शक्ति आ गई है, तो किसी को सुनाई देना बंद हो गया। लेकिन सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लॉक के पलका गांव में रहने वाले संधुराम सोरी की भी सुनिए…इनका कहना है कि दो महीने पहले तक ये चल-फिर नहीं सकते थे, लेकिन वैक्सीन लगाने के बाद इनके पैरों में जान आ गई है। बल्कि अब वो पूरी तरह स्वस्थ हैं।

Read More: Containment zone list raipur 2021 : रायपुर में नाइट कर्फ्यू का आदेश, रात 8 से सुबह 6 बजे तक रहेगी पाबंदी, निर्देश जारी 

दरअसल संधुराम करीब दो साल से खाट पर ही थे, ऐसे में अप्रैल महीने में उन्हें 45 प्लस के तहत कोरोना की वैक्सीन लगाई गई, जिसके बाद ये बदलाव आया। बीएमओ और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव जाकर इसकी तहकीकात कर चुकी है। स्वास्थ विभाग इसे रिसर्च का विषय मान रहा है।

Read More: New unlock Guideline raipur Chhattisgarh : रायपुर आने वालों को दिखाना होगा RTPCR रिपोर्ट, शादी में 50 लोग ही हो सकेंगे शामिल