दुर्ग । जिले में विदेश से लौटे लोगों की पहचान कर उनके कोरोना संक्रमण की जांच की जा रही है। प्रशासन को 20 मार्च तक विदेश यात्रा से आये 155 यात्रियों की जानकारी मिली है। इनमें से 26 लोग वर्तमान में जिले में नहीं हैं, इनमें से 45 लोगों ने होम आइसोलेशन की 14 दिन की अवधि पूरी कर ली है। वहीं 84 व्यक्ति अभी भी होम आइसोलेशन में हैं।
ये भी पढ़ें- टाला जाए जनगणना और NPR सर्वे, ओडिशा के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री …
विदेश से आए नागरिकों में केवल 16 लोगों में सर्दी-खांसी के सामान्य लक्षण मिले हैं। अभी तक भेजे गए सैंपल में से 10 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बाकी 6 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
ये भी पढ़ें- फांसी में लटकाने से पहले निर्भया के दोषियों का हाल, मांगी माफी..रोए…
प्रशासन ने टोल फ्री 104 नंबर जारी किया है, जिसमें कोरोना संदिग्ध की जानकारी दी जा सकती है। साथ ही नगरीय निकाय निदान के टोल फ्री नंबर 1100 पर भी जानकारी दी जा सकती है.. कलेक्टर अंकित आनंद ने भी लोगों से अपील की है कि वे घरों में ही रहें और सावधानी बरतें।