जरूरतमंद और निःशक्तजनों को प्रशासन पहुंचा रहा राशन, सोशल डिस्टेनसिंग का रख रहे ध्यान

जरूरतमंद और निःशक्तजनों को प्रशासन पहुंचा रहा राशन, सोशल डिस्टेनसिंग का रख रहे ध्यान

  •  
  • Publish Date - March 28, 2020 / 08:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

रायपुर। राज्य शासन के निर्देशानुसार बस्तर कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली के निर्देश पर जिले के ग्राम पंचायतों में सरपंच, उपसरंपच, ग्राम पंचायत सचिवों, रोजगार सहायक और मितानिन के द्वारा गाँव के जरूरतमंदो एवं निःशक्तजनों के लिए दाल, चावल, सब्जी आदि का वितरण किया जा रहा है।

Read More News: कोरोना संक्रमण की रोकथाम में लापरवाही बरतने पर सीएमओ निलंबित, आदेशों की कर रहे थे अनदेखी

खाद्यान्न सामग्री के वितरण के समय ग्रामीणों के मध्य सामान्य दूरी बनाकर ही सामग्री का वितरण किया जा रहा है। जिले के ग्राम पंचायत मांदर, बडाजी, मटनार, सुआचोंडा, ढोंढरेपाल, नेंगानार सहित अन्य ग्रामों में भी इस प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराकर लोगो को राहत पहुचाई जा रही है।

Read More News: चैत्र नवरात्र की चतुर्थी, मां कुष्मांडा दूर करती हैं भक्तों की पीड़ा, देखें पूजा ​विधि, मंत्र