रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एनएसयूआई कार्यकर्ता हिमांशु शर्मा से मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एबीवीपी कार्यकर्ता प्रखर मिश्रा ने हिमांशु शर्मा के घर में घुसकर मारपीट की। इस दौरान प्रखर ने हिमांशु के परिजनों से मारपीट की है। इस घटना से हिमांश की मां और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। बता दें कि प्रखर मिश्रा रविशंकर विश्वविद्यालय का पूर्व अध्यक्ष और उसके खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं।
मिली जानकारी के अनुसार एबीवीपी कार्यकर्ता प्रखर मिश्रा ने रविवार शाम एनएसयूआई कार्यकर्ता हिमांशु शर्मा और उसके परिजनों से मारपीट की है। जानकारी मिल रही है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद था और इसी बात को लेकर प्रखर ने रविवार को हिमांशु के घर में घुसकर मारपीट की है। मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है।
दोनों के बीच पुरानी रंजिश
बताया गया कि हिमांशु और प्रखर के बीच लंबे समय से किसी बात को लेकर विवाद था। इसी आधार पर आशंका जताई जा रही है कि प्रखर ने इस घटना को आपसी विवाद के चलते अंजाम दिया है।
Read More: आरक्षण को लेकर सरकार का बड़ा फैसला!, इन कर्मचारियों को मिलेगा 2 प्रतिशत आरक्षण
प्रखर मिश्रा के खिलाफ कई मामले दर्ज
प्रखर शर्मा आदतन बदमाश है। उसके खिलाफ शहर के कई थानों में अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पहले भी मारपीट और अन्य मामलों को लेकर प्रखर का नाम सामने आता रहा है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/ZNUozFazx4U” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>