बैग में 41 लाख 80 हजार रु की नगदी ले जा रहा था युवक, बस चैकिंग के दौरान पुलिस ने लिया हिरासत में

बैग में 41 लाख 80 हजार रु की नगदी ले जा रहा था युवक, बस चैकिंग के दौरान पुलिस ने लिया हिरासत में

  •  
  • Publish Date - March 14, 2021 / 10:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

महासमुंद। बसना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बंलागीर ओडिशा से रायपुर जा रही बस को चेक किया तो एक युवक के बैग से 41 लाख 80 हजार रु नगदी मिले हैं। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो 22 वर्षीय युवक ने अपना नाम नीतिश दास  निवासी बलांगीर ओडिशा बताया है।
read more: महाराष्ट्र: ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,169 नए मामले, छह लोग…
पुलिस ने जब रकम से संबंधित दस्तावेज मांगे तो युवक के पास कोई दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर उससे 41 लाख 80 हजार रु जब्त कर इनकम टैक्स विभाग को सूचना दे दी है।
read more: असम विधानसभा चुनाव में सीएम भूपेश ने झोंकी ताकत, कांग्रेस प्रत्याशी…
युवक ने पुलिस को बताया कि वह अपने जीजा के सराफा दुकान से पैसे लेकर रायपुर जा रहा था, जिसे रायपुर के एक सराफा दुकानदार को देना था और वहां से आभूषण लेकर आना था। बहरहाल पुलिस ने युवक से 500-500 रु के 83 बंडल एवं 100-100 रु के 3 बंडल कुल 41,80000 रु जब्त किएए हैं, पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है।