ट्रेन में चलता फिरता बाजार, दवाइयों के साथ जरूरत का हर सामान मिलेगा.. देखिए

ट्रेन में चलता फिरता बाजार, दवाइयों के साथ जरूरत का हर सामान मिलेगा.. देखिए

  •  
  • Publish Date - October 11, 2019 / 02:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे का जबलपुर मंडल अपनी आमदनी बढ़ाने नई कवायद करने जा रहा है। इसके तहत जबलपुर रेल मंडल अपने यहां से चलने वाली सभी ट्रेनों के अंदर का बाजार विकसित करने जा रहा है, जिससे ट्रेनों में ही दवाइयां, जनरल उपयोग का सामान उपलब्ध कराया जाएगा।

पढ़ें- कूरियर कंपनी के डिलीवरी बॉय इस प्रकार लगा रहे ​थे कंपनी और ग्राहकों को चूना, 24 लाख के आईफोन सहित…

दरअसल एक अनुमान के मुताबिक अवैध वेंडर्स हर साल ट्रेनों में करीब 15 हजार करोड़ रुपए का कारोबार करते है, जिसे देखते हुए जबलपुर मंडल अब इसे वैध करने के प्लान में है ताकि रेलवे की आमदनी बढ़ सके।

पढ़ें- दीवाली से पहले पुलिस म​हकमे में बंपर तबादले, 257 सब इंस्पेक्टरों का…

इस कवायद के चलते वाणिज्य विभाग ने ऑन बोर्ड शॉपिंग के लिए स्व-सहायता समूह, व्यक्ति, फर्म से रुचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित की है।रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यात्रियों को सफर के दौरान किसी तरह की परेशानी ना हो। इसके लिए ये कदम उठाया जा रहा है।

पढ़ें- आटोमोबाइल सेक्टर के लिए संजीवनी साबित हुआ भूपेश सरकार का कर्जमाफी औ…

हीरों की प्रदर्शन

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/k5fpO6YdLFs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>