कोरिया। छत्तीसगढ़ के घोर जंगल इलाके में हाथियों का आंतक थम नहीं रहा है। कोरिया जिले के खड़गवां ब्लाक के मुगुन बस्ती में हाथियों के दल ने उत्पात मचाया है।
Read More News: सीएम ने कहा- सूदखोरों को नहीं लौटाना होगी कोई राशि, मैंने बना दिया है कानून, आज चलित जांच प्रयोगशाला को दिखाएंगे हरी
जिसके चलते ग्रामीणों में जबरदस्त दहशत फैल गई है। ग्रामीण आग जलाकर हाथियों का भगाने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक करीब 45 हाथियों का दल पिछले एक सप्ताह से घूम रहा है। वहीं अब तक अनाज मकानों और मवेशियों का नुकसान पहुंचाया है।
Read More News: उपचुनाव अपडेट: मध्यप्रदेश के आगर में सबसे ज्यादा 83.53 फीसदी वोट पड़े, इधर मरवाही में 77.25 फीसदी हुआ मतदान
कोरिया के कई ऐसे गांव हैं जहां हाथियों के डर के बीच ग्रामीण अपना जीवन गुजार रहे हैं। दूसरी ओर वन विभाग की टीम कार्रवाई होने की बात कहकर हर बार शांत हो जाता है। खड़गवां ब्लाक के मुगुम बस्ती में हाथियों के पहुंचने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी है। लेकिन अभी तक हाथियों को गांव से खदेड़ने में वन विभाग ने फूर्ती नहीं दिखाई है।
Read More News: दो दिवसीय दौरे पर बिहार रवाना हुए सीएम भूपेश बघेल, कहा- मरवाही और मध्यप्रदेश में तय है कांग्रेस की जीत