भिलाई स्टील प्लांट की इस बिल्डिंग में लगी आग, कर्मचारियों ने छत पर चढ़कर बचाई जान

भिलाई स्टील प्लांट की इस बिल्डिंग में लगी आग, कर्मचारियों ने छत पर चढ़कर बचाई जान

  •  
  • Publish Date - June 25, 2019 / 10:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

भिलाई। छत्तीसगढ़ स्थित भिलाई इस्पात संयंत्र के बिल्डिंग नंबर-3 में आग लगने की खबर है। इस बिल्डिंग में इलेक्ट्रिक शार्ट सर्किट से आग लगी है। ऑफिस में काम कर रहे बीएसपी कर्मचारियों ने छत पर चढ़कर अपनी जान बचाई।

मौके पर पहुंचे फायर फाइटर्स ने हाइड्रोलिक सीढ़ियों से कर्मचारियो को नीचे उतारा और आग पर काबू पाया। बता दें कि इससे पहले संयंत्र के कॉल टावर में आग लग गई थी। जिसे नियंत्रित करने में अंधेरा होने की वजह से दमकल विभाग के फायर फाइटरों को खासी मशक्कत करनी पड़ी थी।

यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश में फिर शर्मसार हुई मानवता, 5 साल की मासूम के साथ पहले रेप फिर बुरी तरह किया घायल 

संयंत्र में आग लगने की घटनाएं बार-बार हो रही हैं और प्रबंधन सुरक्षा को लेकर ढिलाई बरते जा रहा है। जमीनी हकीकत यह है कि सुरक्षा को लेकर जितने एहतियात बरते जाने चाहिए, वह नहीं बरता जा रहा है।