रतलाम: कलेक्ट्रेट परिसर में एक शख्स 2 साल की बच्ची, गर्भवती पत्नी और मवेशियों के साथ भूख हड़ताल पर बैठ गया है। दरअसल जिला प्रशासन ने इसके खून पसीने की कमाई पर बुलडोजर चलवा दिया, जिसके चलते इस परिवार ने मवेशियों को अपने गांव से 15 किलोमीटर दूर लाकर कलेक्टर कार्यालय परिसर में बांध दिया।
पीड़ित परिवार का कहना है कि ग्राम पंचायत ने पिछले 2 साल पहले उस जमीन का पट्टा दिया था, जिस पर परिवार ने निजी बैंक से कर्ज लेकर अपना मकान और शौचालय बनवाया था। परिवार ने मवेशियों के लिए भी अलग से कमरा बनवाया था, जिसको जिला प्रशासन ने गिरा दिया। यही नहीं जिला प्रशासन ने लॉकडाउन में कानून का हवाला देकर उनकी जमीन को अवैध अतिक्रमण बताकर 3000 रुपए का जुर्माना भी लगा दिया। परिवार के इस कदम से अधिकारियों के होश उड़ गए और किसी तरह कार्रवाई का भरोसा देकर उसे गांव रवाना किया।