टीकमगढ़: जाको राखे साइयां, मार सके न कोए…इस बात का जीवंत उदाहरण मध्यप्रदेश के टीमकगढ़ में देखने को मिला। अपने घर की छत पर खेल रहा बच्चा अचानक निचे गिर गया। लेकिन बच्चे का एक खरोच तक नहीं आई। बच्चे के पिता ने बताया कि वह दूसरी मंजील से गिरा था, छत की उंचाई 35 फीट है। दरअसल जब बच्चा जब निचे गिरा तो रास्ते से रिक्शा गुजर रहा था और बच्चा रिक्शे में जा गिरा। इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
इस घटना के बाद परिजनों तत्काल बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंंचे, जहां डॉक्टरों ने सभी जांच के बाद बच्चे की छुट्टी कर दी। बच्चे के पिता आशीष जैन ने बताया कि वह दूसरी मंजिल पर परिवार वालों के साथ ही खेल रहा था और असंतुलित होकर नीचे गिर गया। बच्चे के परिजनों ने रिक्शेवाले का शुक्रिया अदा किया. उन लोगों ने रिक्शे वाले को नए कपड़े और मिठाइयां दीं, यह सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/Np0uWXeOZXA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>