‘लूडो’ में चिटिंग कर पिता ने हराया, तो 24 साल की बेटी ने खटखटाया फैमिली कोर्ट का दरवाजा, जानिए पूरा मामला

'लूडो' में चिटिंग कर पिता ने हराया, तो 24 साल की बेटी ने खटखटाया फैमिली कोर्ट का दरवाजा, जानिए पूरा मामला

  •  
  • Publish Date - September 27, 2020 / 12:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

भोपाल: इन दिनों युवाओं ने में ऑनलाइन गेमिंग का का जुनून सिर चढ़कर बोल रहा है। मोबाइल पर युवा पबजी, लूडो सहित कई अन्य गेम्स के दिवाने हैं। लेकिन लूडो के खेल में मिली हार के बाद एक 24 साल की युवती ने अपने पिता के खिलाफ फैमिली कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। लूडो में हार के बाद युवती और उनके पिता के बीच दूरियां बढ़ गई और वो इतनी परेशान हो गई कि वह फैमिली कोर्ट की काउंसलर तक सलाह लेने के लिए पहुंच गई।

Read More: भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, एक दूसरे से की मारपीट, बाहर ही रोक दी डिप्टी सीएम सुशील मोदी की गाड़ी

इस संबंध में जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश फैमिली कोर्ट की काउंसलर सरिता राजानी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि एक 24 वर्षीय बेटी उनके पास काउंसलिंग के लिए आई। युवती ने उन्हें बताया कि वह अपने पिता के साथ लूडो खेल रही थी और इस दौरान पिता उसकी एक गोटी को मार देते हैं, जिससे वह हैरान हो जाती है मगर पिता के चेहरे पर शिकन नहीं होती।

Read More: राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर मंत्री रविंद्र चौबे ने रमन सिंह को दी बधाई, साथ ही कहा- अन्य BJP नेताओं की हुई उपेक्षा

फिर पिता एक और गोटी को मार देते हैं। खेल खत्म हो जाता है मगर युवती की मन में पिता के प्रति सम्मान कम होने लगता है, उसका सामने आने पर पिता को पिता कहने का मन नहीं करता। उसके भाई बहन भी हैं मगर किसी को इस बात की जानकारी नहीं है कि उसके मन में लूडो में मिली हार के बाद पिता के प्रति सम्मान कम हो रहा है। युवती अपने पिता को बहुत ज्यादा प्रेम करती थी, अगर लूडो की हार ने उस सम्मान को कम कर दिया है और पिता जब भी सामने नजर आते हैं तो वह उन्हें पिता कहने तक में संकोच करती है।

Read More: संजय राउत से गुप्त मुलाकात पर देवेंद्र फडणवीस ने दी सफाई, मीटिंग की बताई ये वजह… देखिए

काउंसलर राजानी ने आगे बताया कि युवती के साथ 4 बार काउंसलिंग हो चुकी है। इसके बाद अब उसमें सकारात्मक बदलाव आने लगे हैं। इस केस से पता चलता है कि समाज और लोगों के बीच कितने बदलाव आ रहे हैं। लोग परिवार या किसी अपने से उम्मीद रखते हैं, लेकिन जब उनकी उम्मीदें पूरी नहीं हो पाती तो रिश्ते टूटने का डर रहता है।

Read More: आज जेडीयू में शामिल होंगे VRS लेने वाले पूर्व डीजीपी, विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें तेज