जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत, सीएम ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश,जांच के लिए SIT का गठन

जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत, सीएम ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश,जांच के लिए SIT का गठन

  •  
  • Publish Date - October 15, 2020 / 06:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

भोपाल। उज्जैन में जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत मामले में CM शिवराज सिंह चौहान ने संबंधित अधिकारियों के साथ आपात बैठक की है। CM शिवराज ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें- दो थाना प्रभारियों की चुनाव आयोग में शिकायत, कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाया बीजेपी प्रत्याशी

बैठक में सीएम ने घटना की जांच संबंधी निर्देश जारी कर दिए हैं। सीएम ने अधिकारियो से कहा कि अन्य कई स्थानों पर यदि ऐसी वस्तुएं बेची जा रही हैं तो उसका पता लगाएं, दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें ।
ऐसे नशीले पदार्थ बेचने वालों को कड़ी सजा मिले, ऐसी वस्तुओं का विक्रय करने वालों को किसी स्थिति में नहीं छोड़ा जाए।

ये भी पढ़ें- पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कहा- चंबल अंचल का सबसे बड़ा माफिया हैं कंसाना..

बैठक के बाद सीएम शिवराज ने कहा कि नशीले पदार्थ के सेवन से लोगों की मृत्यु दुर्भाग्यपूर्ण है, ऐसे पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे व्यक्तियों का नेटवर्क तोड़ा जाएगा।