रायपुर: चीन सहित दुनिया के कई देशों में कोरोनावायरस का कहर लगातार जारी है। चीन में अब तक इस वायरस की चपेट में आकर 3000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरी ओर भारत में अब कोरोना का कहर जारी है। हालात को देखते हुए भारत के अधिकतर राज्यों के स्कूल कॉलेजों में 31 मार्च तक छुट्टी का ऐलान किया गया है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि शिक्षा विभाग ने अब परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया है।
Read More: 4 साल की बच्ची के साथ स्कूल में दुष्कर्म का प्रयास, पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार
मिली जनकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने 8वी, 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का आदेश जारी किया है। बता दें कि पहली बार 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न पर आयोजित की गई थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया गया है।
गौरतलब है कि सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार रात दिल्ली से लौटने के बाद कोरानावायरस को लेकर अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। बैठक के बाद सरकार ने 31 मार्च तक सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का फैसला लिया था।
Read More: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी