कांजी हाउस में ठंड से 80 गायों की मौत, चारा- पानी का भी नहीं था इंतजाम

कांजी हाउस में ठंड से 80 गायों की मौत, चारा- पानी का भी नहीं था इंतजाम

  •  
  • Publish Date - January 9, 2020 / 05:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

कोरबा। प्रदेश में इस बार कड़कड़ाती ठंड पड़ रही है। शीतलहर की मार से इंसान तो अपना बचाव कर ले रहा है, पर जानवर बेमौत मर रहे हैं। वहीं सरकारी विभाग की लापरवाही भी मवेशियों की मौत का बड़ा कारण बन रही है।

ये भी पढ़ें- निकाय चुनाव परिणाम पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का बयान, कहा- भाजपा के 9

पाली ब्लाक के नुनेरा में कांजी हाउस में बंद 80 से अधिक गायों ने ठंड से दम तोड़ दिया है। कांजी हाउस में ठंड रोकने के कोई उपाय नहीं किए गए थे। मवेशियों के भोजन व पानी के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे।

ये भी पढ़ें- पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम का बयान, कहा- कोरबा में कांग्रेस का महापौर बनने के साथ बनेगा

सर्दी से मरने के बाद कांजी हाउस के जिम्मेदारों ने मृत मवेशियों के शवों को खेत के मेड़ में छुपाने की नाकाम कोशिश भी की। हालांकि इसकी खबर बड़े अधिकारियों तक पहुंच गई । खबर मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया । आनन- फानन में प्रशासन की टीम ने 250 गायों को कांजी हाउस से छुड़ाया है।