रीवा: सतना जिले के एक शासकीय प्राथमिक शाला में एक शिक्षक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। खबर है कि स्कूल में कबाड़ निकालते 8 साल के बच्चे को जहरीले कीड़े ने लिया। हद तो बद हो गई जब शिक्षक ने उसे डॉक्टर के पास ले जाने के बजाए झाड़-फूंक का सहारा लिया। गौर करने वाली बात यह है कि शिक्षक ने परिजनों को भी इस बात की जानकारी नहीं दी। अतत: शिक्षक की लापरवाही के चलते बच्चे की मौत हो गई।
Read More: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, शासकीय-निजी सभी कर्मचारियों को देनी होगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं
दरअसल मामला सतना जिले के गोल्हटा स्कूल का है। जहां बच्चों से शिक्षकों द्वारा कबाड़ निकलवाया जा रहा था। इस दौरान कबाड़ निकाल रहे एक बच्चे को जहरिले किड़े ने काट लिया। इसके बाद शिक्षक ने उसे डॉक्टरों के पास ले जाने के बजाए स्थानीय ओझा के पास ले गए। समय पर इलाज नहीं मिलने के चलते बच्चे की मौत हो गई।
हद तो तब हो गई, जब इस बात का पता चला कि इस पूर घटना की जानकारी बच्चे के परिजनों को दी ही नहीं थी।