खंडवा में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज पूरी तरह स्वस्थ, डिंडौरी में मिला कोरोना संक्रमण का पहला केस

खंडवा में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज पूरी तरह स्वस्थ, डिंडौरी में मिला कोरोना संक्रमण का पहला केस

  •  
  • Publish Date - April 20, 2020 / 09:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

खंडवा। जिले के 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं। सभी स्वस्थ हुए लोगों को आज जिला अस्पताल से अपने घर के लिए रवाना किया जाएगा। 8 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की दो बार रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सभी को डिस्चार्ज किया जा रहा है ।

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान सोमवार से शुरू जाएंगे ये कामकाज, 20 अप्रैल से इन स…

वहीं मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कलेक्टर, सीएमएचओ सहित प्रशासनिक अमला अलर्ट हो गया है।

ये भी पढ़ें-  पटवारी ने एसडीएम पर लगाए वसूली सहित बंधक बनाने का आरोप, शिकायतकर्ता को ही किया

जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव मरीज सब्जी का व्यापार करने डिंडौरी आया था। एडीशनल एसपी शिवकुमार सिंह ने मामले की पुष्टि की है।