निकाय चुनाव के लिए 8 एआरओ की नियुक्ति, रायपुर जिले के 189 वार्ड में होगी वोटिंग

निकाय चुनाव के लिए 8 एआरओ की नियुक्ति, रायपुर जिले के 189 वार्ड में होगी वोटिंग

  •  
  • Publish Date - November 26, 2019 / 09:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कलेक्टर भारती दासन और एसएसपी आरिफ शेख प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तैयारियों की जानकारी दी है। रायपुर जिले के नगरी निकाय में कुल 9 लाख 94 हजार 631 मतदाता है। 246 तृतीय लिंग के वोटर भी शामिल हैं। यहां 1,102 कुल मतदान केन्द्र हैं इनमें 1040 मतदान केन्द्र और 62 सहायक मतदान केन्द्र हैं। जिले के 189 वार्डों के लिए होगा चुनाव

पढ़ें- सिरफिरे युवक ने स्कूल में घुसकर छात्र को मारा चाकू, मचा हड़कंप

रायपुर नगर निगम, आरंग नगर पालिका, गोबरा नवापारा, तिल्दा, नगर पंचायत कूरा, अभनपुर, माना कैम्प, और खरोरा, में निकाय चुनाव के लिए आठ एआरओ नियुक्त किया गया है।

पढ़ें- जादू टोने के शक में अधेड़ की हत्या, दो आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस न…

यहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 5 लाख पांच हजार पांच सौ बत्तीस है। महिला 4 लाख 88 हजार 850 है। रायपुर नगरी निकाय को लेकर पुलिस मुस्तैद गई है। एसएसपी आरीफ शेख के मुताबिक धारा 144 लागू है और हथियारों को जमा कराने की कवायद भी जारी है। कोलाहल अधिनियम के उल्लंघन पर भी होगी कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें- एनएमडीसी के रिटायर्ड कर्मचारी से ठगी, पुलिस ने झारखंड से दबोचा दो स…

अब नामांकन राशि फार्म के लिए भी राशि देनी होगी। नगर पंचायत पार्षद के लिए 1000, नगर पालिका के लिए 3000 नगर निगम के लिए 5000 रूपए की राशि देनी होगी।  हर वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए 50% की छुट का प्रावधान रखा गया है।

पढ़ें- धर्मजीत सिंह ने जताई 10 हजार करोड़ घोटाले की आशंका, शराब बिक्री की …

डांसिंग ड्यूटी से फाइटिंग तक

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/BmJNc2hvjJ0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>