भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार दीवाली से पहले 4.5 लाख सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ाने के फैसले पर दीवाली से पहले मुहर लगा सकती है। हालांकि अभी वित्त विभाग ने कर्मचारियों के डीए में तीन प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव सरकार को पेश किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि सरकार दीवाली से पहले इस प्रस्ताव पर मुहर लगा सकती है। इसके साथ ही कर्मचारियों का डीए 12 से बढ़कर 15 प्रतिशत हो जाएगा। इस फैसले से कमलनाथ सरकार को 900 करोड़ रूपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा।
Read More: 10 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगा ये बैंक, वर्तमान हालात को बताया चुनौतीपूर्ण
गौरतलब है कि सरकार ने अगस्त माह में सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों को भी बड़ा तोहफा दिया था। कमलनाथ सरकार ने पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 3 परसेंट बढ़ाने का फैसला लिया था। इसे मिलाकर अब पेंशनर्स का महंगाई भत्ता बढ़कर 9 परसेंट से 12 परसेंट हो गया है। इस योजना का लाभ प्रदेश के करीब 4 लाख 67 हजार पेंशनर्स को इसका मिलेगा। एक जनवरी 2018 से 3 प्रतिशत और एक जुलाई 2018 से डीए में 6 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/QCcGUDKMbfk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>