इंदौर में कोरोना के 78 नए मरीज मिले, बुधवार सुबह दो मौतों की पुष्टि

इंदौर में कोरोना के 78 नए मरीज मिले, बुधवार सुबह दो मौतों की पुष्टि

  •  
  • Publish Date - May 20, 2020 / 02:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

इंदौर। कोरोना के 78 नए मरीज सामने आए है। इंदौर में नए केसों के साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2715 पहुंच गया है। मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात 2 और कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। इंदौर में अब तक कुल 105 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। 78 नए मामलों और दो मौतों की CMHO के जारी बुलेटिन के आधार पर पुष्टि की गई है।

ये भी पढ़ें- अब JEE मेंस अभ्यर्थी 24 मई तक कर सकेंगे आवेदन, यहां देखें पूरी डिटेल

मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में अब तक 5 हजार 672 लोग इस संक्रमण की चपेट में आए हैं। कोरोना संक्रमण से प्रदेश में अब तक 262 मरीजों की मौत हुई है। जबकि 2 हजार 682 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं, जिन्हे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें-कोरोना संकट के बीच कल से खुलेंगे प्रदेश के सभी पंजीयन कार्यालय, आदेश जारी

इंदौर की बात करें तो यहां 2 हजार 715 कोरोना केस मिल चुके हैं। जबकि 105 मरीजों की मौत हुई है। पूरी तरह से ठीक होने के बाद एक हजार 174 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। राजधानी भोपाल में एक हजार 76 मरीज अब तक संक्रमित हुए हैं। तो 667 मरीज पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। अब राजधानी में कंटेनमेंट क्षेत्रों की संख्या दो सौ तीन हो गई है।

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 229 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, 5465 पहुंचा कुल मरीजों का आंकड़ा

उज्जैन की बात करें तो यहां 420 मरीज हैं, जिनमें से एक सौ 76 स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबलपुर में अब तक 186 मरीज मिले हैं। इनमें से 101 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। वहीं, बुरहानपुर में 194 केस सामने आ चुके हैं, तो खंडवा में 186 संक्रमण के केस सामने आए हैं। धार में 107 मरीज अब तक कोरोना से संक्रमित हुए हैं। जिसमें 79 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। ऐसे ही मंदसौर में 73, नीमच में 50, ग्वालियर में 80 केस अब तक सामने आ चुके हैं।