भोपाल। बैतूल कांग्रेस विधायक डागा के सोलापुर के घर से 7.50 करोड़ कैश जब्त हुए हैं। रुपयों से भरा बैग लेकर एक कर्मचारी भाग रहा था । इसी दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों ने उसे दबोच लिया।
आयकर विभाग भोपाल के इतिहास में सबसे बड़ी नगदी बरामद की है। कांग्रेस विधायक के घर से अब तक 8.10 करोड़ रु जब्त हो चुके हैं।
बैतूल कांग्रेस विधायक डागा के आज 5 लॉकर खोले जाएंगे, लॉकर से भारी मात्रा में ज्वेलरी-नगदी मिलने का अनुमान जताया गया है। बता दें कि डागा और उनके भाइयों के घर 3 दिन से छापेमारी चल रही है। पहले 2 दिन में बैतूल समेत दूसरे ठिकानों से 60 लाख रुपए की राशि मिल चुकी है।