गुजरात से आए 7 मजदूर कोरोना पॉजिटिव, पुलिस विभाग में नाई का काम करने वाला 1 पुलिस कर्मी भी संक्रमित

गुजरात से आए 7 मजदूर कोरोना पॉजिटिव, पुलिस विभाग में नाई का काम करने वाला 1 पुलिस कर्मी भी संक्रमित

  •  
  • Publish Date - May 11, 2020 / 07:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

खरगोन। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर, भोपाल के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। खरगोन में 8 और कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें गुजरात से आए 7 मजदूर और एक पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

Read More: ओलंपिक खिलाड़ी ने की आत्महत्या, टीम के पूर्व साथी ने खेल जगत के लिए त्रासदी बताया

जिले में 8 नए मरीज मिलने की पुष्टि सीएमएचओ डॉ दिव्येश वर्मा ने की है। जानकारी के अनुसार सभी 7 मजदूर एक ही गांव के रहने वाले हैं। वहीं कोरोना संक्रमित पाए गए एक पुलिस कर्मी पुलिस विभाग में नाई का काम करता था।

Read More: लॉक डाउन के दौरान खुलेंगी ज्वेलरी, कपड़ों, बर्तन समेत कई दुकानें, SD…

उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। फिलहाल सभी मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। बतो दें कि नए मामले सामने आने के बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 89 हो गया है।

Read More:  पूर्व सीएम अजीत जोगी का मेडिकल बुलेटिन जारी, अभी भी कोमा में, दिमाग…