रिटायर्ड इंजीनियर की कार से नगद 69 लाख बरामद, निलंबित एआईजी के ससुर राजधानी ले जा रहे थे बड़ी रकम

रिटायर्ड इंजीनियर की कार से नगद 69 लाख बरामद, निलंबित एआईजी के ससुर राजधानी ले जा रहे थे बड़ी रकम

  •  
  • Publish Date - October 13, 2019 / 02:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

विदिशा । ग्यारसपुर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक लग्जरी कार से 69 लाख कैश बरामद किया है। गाड़ी पीएचई के रिटायर्ड EE इंद्रमणि तिवारी की है। जब गाड़ी को चेक किया गया उस समय खुद इंद्रमणि तिवारी अपनी पत्नी और बेटी के साथ गाड़ी में बैठ थे, गाड़ी सतना की बताई जा रही है जो रीवा से भोपाल की ओर जा रही थी।

ये भी पढ़ेंदिन भर चले ड्रामा के बाद आखिरकार आधी रात एसडीएम ने रचाई महिला मित्र…

टीआई बृजेश भार्गव ने बताया कि गाड़ी मालिक तिवारी ने सतना में प्लॉट बेचकर पैसे ले जाने की बात कही है। हालांकि उनके पास ब्रोकर या अन्य जरुरी दस्तावेजों नहीं थे।

ये भी पढ़ें- बिल्ली की हत्या के मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा, दोषी को 9,150 रुपय…

फिलहाल पुलिस ने रुपये जब्त कर परिजनों को छोड़ दिया है। यह मामला आईटी विभाग को भी सौंपा जा रहा है। अब आगे की कार्रवाई आयकर विभाग करेगा। आपको बता दें कि इंद्रमणि तिवारी निलंबित एआईजी अनिल मिश्रा के ससुर हैं।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/3jXmAyvmP0c” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>