जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर से 6 नग रेमडेसिविर इंजेक्शन जब्त, इधर झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई से मचा हड़कंप, 3 क्लीनिक हुए सील

जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर से 6 नग रेमडेसिविर इंजेक्शन जब्त, इधर झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई से मचा हड़कंप, 3 क्लीनिक हुए सील

  •  
  • Publish Date - April 28, 2021 / 06:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

महासमुंद। पुलिस ने एक डॉक्टर से 6 नग रेमडेसिविर इंजेक्शन जब्त किया है, डॉक्टर दैत्यनाशन पटेल जिला अस्पताल में पदस्थ हैं, अवैध रुप से रेमडेसिविर इंजेक्शन बिक्री करने की अशंका जताई जा रही है, मामले पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है। इस मामले की जांच के लिए ड्रग इंस्पेक्टर को सौंपा गया है।

ये भी पढ़ें: जीवित पाए जाने के बाद श्मशान से अस्पताल लाई गई महिला की मौत, चिता में लिठाए जाने के बाद भी चल रही…

इधर डोंगरगढ़ में झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई की गई है, छुईखदान क्षेत्र के तीन क्लिनिकों को प्रशासन ने सील कर दिया है, वैध दस्तावेज नहीं होने पर प्रशासन ने सील किया है, प्रशासन की कार्रवाई से झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मचा हुआ है, कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम और तहसीलदार प्रफुल गुप्ता ने यह कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में रोजाना हो रहीं मौतों का रिकॉर्ड टूटा, पिछले 24 घंटे म…

 बता दें कि प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर काफी परेशानी हो रही है, हालाकि कालाबाजारी रोकने के लिए प्रशासन ने कई कड़े कदम उठाए हैं। जिससे कि मरीजों को सही दाम और सही समय पर जीवन रक्षक इंजेक्शन मिल सकें।