ट्रॉली बैग और थैले में मिले 6 किलो चांदी और 1 करोड़ 27 लाख रुपए, GRP पुलिस ने एक युवक को दबोचा

ट्रॉली बैग और थैले में मिले 6 किलो चांदी और 1 करोड़ 27 लाख रुपए, GRP पुलिस ने एक युवक को दबोचा

  •  
  • Publish Date - October 2, 2020 / 06:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर रेलवे स्टेशन में जीआरपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक युवक के पास से 6 किलो चांदी और 1 करोड़ 27 लाख रुपए बरामद किया है।

Read More News: सामने आई कांग्रेस नेता की दबंगई, पार्टी को वोट देने के लिए युवक को दी धमकी, फिर कर दी पिटाई, वायरल हुआ वीडियो

पुलिस ने युवक के ट्रॉली बैग और थैले से यह रकम बरामद किया है। वहीं पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो वह गोलमोल जवाब दे रहा था। जानकारी के अनुसार जबलपुर रेलवे स्टेशन में हर दिन की तरह पुलिस आज भी यात्रियों के सामानों की जांच कर रही थी।

Read More News: इमरती देवी का बड़ा बयान, कहा- अगर इमरती हार भी जाएगी तो भी मंत्री रहेगी, वायरल हुआ वीडियो

इस पुलिस ने जब एक युवक के ट्रॉली बैग और थैले की जांच की तो हैरान रह गए। ट्रॉली बैग और थैले से 6 किलो चांदी और 1 करोड़ 27 लाख रुपए मिले। पुलिस के अनुसार 30 वर्षीय आरोपी थानाराम राजस्थान का रहने वाला है। जीआरपी पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर इसकी सूचना आयकर विभाग को दे दी है।

Read More News: पूर्व सीएम कमलनाथ ने किसान, मजदूर और युवाओं की खुदकुशी के आंकड़ों पर शिवराज सरकार को घेरा, शिक्षकों की जल्द भर्ती की मांग