डॉ रमन सिंह की बढ़ सकती है मुश्किलें, अंतागढ़ उप चुनाव से नाम वापस लेने वाले 6 उम्मीदवार कल कर सकते हैं बड़ा खुलासा

डॉ रमन सिंह की बढ़ सकती है मुश्किलें, अंतागढ़ उप चुनाव से नाम वापस लेने वाले 6 उम्मीदवार कल कर सकते हैं बड़ा खुलासा

  •  
  • Publish Date - September 18, 2019 / 02:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

रायपुर: अंतागढ़ टेपकांड में मंतूराम पवार के खुलासे के बाद भाजपा के कई नेताओं पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि अंतागढ़ उप चुनाव से अपना नामांकन वापस लेने वाले 6 उम्मीदवार गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। बताया जा रहा है मंतूराम द्वारा नाम वापस लिए जाने के बाद इन सभी उम्मीदवारों ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया था। बता दें कि अंतागढ़ टेपकांड मामले में खुलासा करते हुए मंतूराम ने डॉ रमन सिंह, राजेश मूणत सहित कई बड़े नेताओं का नाम लिया था।

Read More: छत्तीसगढ़ के सभी पंचायतों में लागू किया गया ‘गुड गवर्नेंस इनिशिएटिव मॉडल ग्राम पंचायत’ कार्यक्रम, इन कार्यों में होगी सहूलियत

वहीं, कल होने वाले प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि टेपकांड मामले में कुछ और तथ्य सामने आ सकते हैं। इस लिहाज से माना जा रहा है कि ये सभी लोग भी डॉ रमन सिंह और कई भाजपा नेताओं के खिलाफ खुलासा कर सकते हैं।

Read More: पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- लापरवाही की वजह से प्रदेश में बाढ़ की स्थिति बनी

जानकारी के अनुसार इन्हें भी कथित रूप से तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारियों से नामांकन फार्म वापस करने की धमकियां मिल रही थीं, जिसके बाद मंतूराम पवार समेत 8 दावेदारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया था। पूरे मामले में अब तक मंतूराम पवार ने ही अपना बयान 164 के तहत दर्ज कराया है।जानकारी के अनुसार इन्हें भी कथित रूप से तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारियों से नामांकन फार्म वापस करने की धमकियां मिल रही थीं, जिसके बाद मंतूराम पवार समेत 8 दावेदारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया था। पूरे मामले में अब तक मंतूराम पवार ने ही अपना बयान दर्ज कराया है।

Read More: मनरेगा में लापरवाही करने वाले रोजगार सहायक की सेवा समाप्त, सरपंच सहित इनके खिलाफ रिकवरी का आदेश

गौरतलब है कि बीते दिनों मंतूराम पवार ने अंतागढ़ टेपकांड मामले में खुलासा करते हुए कहा था कि टेपकांड मामले की डील राजेश मूणत के बंगले में हुई थी। 7.5 करोड़ में डील हुई थी। इसके साथ ही मंतूराम ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, अमित जोगी और राजेश मूणत का नाम भी लिया था।

Read More: ऐसा क्या पूछ लिया कि मीडियाकर्मियों से कैलाश विजयवर्गीय बोले- कोई और सवाल हो तो बताओ…

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/NGPyBs0OYas” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>