छत्तीसगढ़ के किसानों के खातों में डाले गए 520 करोड़, PM किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त जारी

छत्तीसगढ़ के किसानों के खातों में डाले गए 520 करोड़, PM किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त जारी

  •  
  • Publish Date - May 14, 2021 / 08:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

रायपुर। PM किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त जारी की गई है। छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए 520 करोड़ रु जारी किए गए हैं।

Read More: नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाने से हुई पति की मौत, सिटी हॉस्पिटल में भर्ती था मरीज, महिला ने एसपी ऑफिस में की शिकायत
छत्तीसगढ़ के 26 लाख 206 किसानों को PM किसान सम्मान निधि की राशि जारी की गई है।

Read More News:   भोरमदेव के तालाब में मिली दुर्लभ मछली, सोशल मीडिया पर वायरल हुई ‘सकरमाउथ कैट फिश’ की तस्वीर

बता दें कि  कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पीएम किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जारी की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के साढ़े नौ करोड़ किसानों को 20,000 करोड़ रुपये की राशि जारी की।  इस दौरान पीएम मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्री भी वर्चुअल शामिल हुए। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे भी वर्चुअल कार्यक्रम में उपस्थित थे। पीएम मोदी ने योजना को लेकर किसानों से संवाद किया। कहा कि इस योजना से छोटे किसानों को फायदा हो रहा है।

Read More News: घाट पर लाशों का अंबार, कोरोना से मौत के बाद गंगा नदी में बहा दिया शव, अब कुत्ते बना रहे निवाला 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पीएम किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त में 9.5 करोड़ से अधिक किसानों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे।

Read More News:   कोरोना माता का उपवास रखकर पूजा-पाठ में जुटी महिलाएं, काली मंदिर में उमड़ी भीड़